टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात, 4 दिन में हुई 128 की मौत

देश में पिछले चार दिन से चल रही भारी बारिश का कहर शनिवार और रविवार को भी जारी रहा। देश में पिछले चार दिन के अंदर बारिश से हुए हादसों में 128 लोगों की मौत दर्ज की गई है। देश में कई जगह रेल और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

सबसे ज्यादा मौत उत्तर प्रदेश में
93 मौत बृहस्पतिवार से अब तक उत्तर प्रदेश में हुई हैं
18 मौत हुई हैं पटना, भागलपुर, कैमूर में हुए हादसों में
13 मौत उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई दर्ज
03 महिलाओं की मौत गुजरात में बाढ़ में कार बहने से हुई
01 सबइंस्पेक्टर (बीएसएफ) जम्मू में सीमा पर नदी में बहा

बड़ी झील जैसा बना पटना
200 मिमी बारिश से पटना बना बड़ी झील जैसा, कमर तक जलभराव
48 घंटे से लगातार बरस रहा है बिहार में पानी, कई जगह हादसे

दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग प्रभावित
बलिया से छपरा के बीच रेल ट्रैक पानी में डूबा
सात रेल रद्द करनी पड़ी इस सेक्शन पर
छह रेल का दूसरे मार्गों से किया गया रवाना
उत्तर-पूर्व रेलवे में कुल 30 ट्रेन की गई हैं रद्द

आज मानसून का आखिरी दिन पर राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, चार महीने लंबे मानसूनी सीजन का सोमवार को आखिरी दिन है, लेकिन आईएमडी महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा के मुताबिक, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर मानूसन अब भी मजबूती से सक्रिय है यानी अगले कुछ दिन और भारी बारिश होने की संभावना है।

राष्ट्रपति का कार्यक्रम रद्द
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रविवार को झारखंड के दुमका जिले में पहुंचने का कार्यक्रम भी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। हालांकि कार्यक्रम रद्द करने के अधिकृत बयान में बारिश का जिक्र नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button