ज्ञान भंडार

भारी मात्रा में असलहे के साथ पांच बदमाशों को दबोचा

भिवानी : भिवानी सीआईए पुलिस ने अपनी मुस्तैदी के चलते एक गैंग की लुट की बङी वारदात को नाकाम कर दिया। पुलिस ने एक बङी गैंग के पांच बदमाशों को एक कारबाईनए 6 पिस्तौल व 62 कारतुस के साथ एक बुलैट प्रुफ जैकेट और 500 ग्राम अफिम दूध बरामद किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुछताछ कर रही है कि ये इतनी बङी मात्रा में हथियार कहां से लाए और किस बङी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। पुलिस गिरफ्त में आए ये बदमाश कोई मामुली बदमाश नहीं हैं। ये बदमाश लुटए हत्याए डकैती व चैन स्नेचिंग जैसी कई बङी वारदातों को अनजमा दे चुके हैं। बताया जाता है कि सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली के किसी बङी गैंग के बदमाश किसी बङी लुट को अंजाम देने जा रहे हैं।

साथ ही सूचना मिली कि इन बदमाशों के पास ना केवल बङी मात्रा में हथियार हैं बल्कि कारबाईन व बुलैटप्रुफ जैकेट तक है। एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सीआईए टीम सूचना पाकर पूरी तैयारी के साथ निकली। इस टीम को कुङल गांव की बणी के पास एक संदिग्ध कार दिखी। जब कार को घेर तो उसमें पांच युवक बैठे मिले। जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें बङी मात्रा में हथियार और एक बुलैटप्रुफ जैकेट बरामद की गई। एसपी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पकङे गए बदमाशों में राजस्थान के गांव भौजना निवासी मंदीप से एक पिस्तौल व चार कारतूस, गांव भैसवाल निवासी सोमबीर उर्फ टीनु से एक कारबाईन व 6 कारतूस, अनील उर्फ गौलु वासी हाट जिला जीन्द से एक पिस्तौलए प्रदीप उर्फ बिल्लु वासी आहुलाना से एक पिस्तौल व 8 कारतूस तथा धर्मबीर वासी भैसंवाल कलां के से एक पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए हैं।

वहीं गाङी की तलाशी के दौरान एके.47 के 23 कारतूस व 3 कारतुस 38 बौर के बरामद हुए। वहीं गाङी की डिग्गी से एक बुलैट प्रफ जैकेट बरामद हुई। साथ ही एक थैली में 500 ग्राम अफीम दुध बरामद किया। एसपी ने बताया कि प्रारंभीक जांच में पता चला है कि इन पांचों बदमाशों में मुखिया भैसवाल गांव निवासी सोमबीर है और बङी गैंग से लाईजनिंग आहुलाना निवासी प्रदीप करता था। उन्होने बताया कि ये गैंग किसी ज्वैलरी की दुकान या बैंक में 50.60 लाख रुपये की लुट की फिराक में थे। उन्होने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि आखिरकार इस गैंग के किसी बङी गैंग से तालुक हैंए किसी बैंक या ज्वैलरी की दुकान को लुटना था। एसपी ने बताया कि आसंका है कि ये बदमाश यूपी के शामली से हथियारों की अवैध खरीद करते हैं। उन्होने कहा कि ये बदमाश अपनी गैंग को बङी बनानेए दहशत बनाने तथा फिरोती की घटनाओं को अंजाम देने के लिए अपराधीक वारदातें करते हैं। निश्चित तौर पर सीआईए भिवानी पुलिस को मिली ये एक बङी कामयाबी है। साथ ही गैंग का खुलासा और हथियारों की खरीद का खुलासा भी बङी कामयाबी के साथ बङी चुनौती है।

Related Articles

Back to top button