लखनऊ

भारी संख्या में ट्रेनिंग करें और लाभ उठाएं युवा


लखनऊ : राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान मुख्य अतिथि की हैसियत से ‘नेहरू युवा केन्द्र, लखनऊ’ द्वारा साक्षरता निकेतन, लखनऊ में आयोजित उप्र के अधिकारियों की कार्यशाला के समापन के आयोजन में उपस्थित हुए। प्रोग्राम के आयोजक जेपीएस नेगी निदेशक उप्र ने मुख्य अतिथि के कार्यशाला के आगमन पर आभार व्यक्त किया और पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व साल देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि ‘नेहरू युवा केन्द्र, लखनऊ’ द्वारा बेरोजगार युवाओं के प्रति ऐसा कार्यक्रम आयोजित करना अपने आप में एक सराहनीय कदम है, मैं इस कार्यक्रम में आकर अपने आपको बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हूॅ, मुझे यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि उत्तर प्रदेश के लगभग हर ब्लाकों में 15 से 35 आयु वर्ग के लिए युवाओं को रोजगार व ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक सहायता देना बहुत ही सराहनीय कार्य है, मैं नेहरू युवा केन्द्र, लखनऊ का शुक्रगुजार हॅू, जो उप्र के युवाओं के विषय में सोंचता है, और उनके प्रति बेहद गम्भीर है, जो बड़े ही हर्ष का विषय है। मुख्य अतिथि ने उप्र के युवाओं से आहवान किया कि वह भारी से भारी संख्या में मेहनत व लगन से ट्रेनिंग करें, और इसका लाभ उठाएं। कार्यक्रम में भारी संख्या में अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, उनके से कुछ विशेष व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं, डाॅ. एए फारूकी, डाॅ. चतुर्वेदी, शफीक तथा सैकड़ों की सख्या में आला अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button