व्यापार

भारी ‎गिरावट के साथ खुले बाजार

सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी 10100 के स्तर

मुंबई (एजेंसी)। गुजरात में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के बढ़त बनाने से सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को बाजार ने जोरदार गिरावट के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 800 अंकों तक टूट गया, तो निफ्टी 10100 के करीब आ गया। निफ्टी में 200 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है।भारी ‎गिरावट के साथ खुले बाजार

सेंसेक्स 32800 के नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 2.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी टूट गया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 671 अंक की गिरावट के साथ 32,791 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 212 अंक टूटकर 10,121 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, बीएचईएल, यस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक 3.4-1.8 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला, एशियन पेंट्स और सन फार्मा 1-0.25 फीसदी तक बढ़े हैं। मिडकैप शेयरों में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पावर, टोरेंट पावर, एमआरपीएल और जीई टीएंडडी इंडिया 6.1-3.3 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एस्ट्रल पॉली, निला इंफ्रा, वीआईपी क्लोदिंग, हुहतामकी पीपीएल और शेमारू एंटरटेनमेंट 8.8-7.2 फीसदी तक टूटे हैं।

Related Articles

Back to top button