भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का मुकाबला आज, देशभर को स्वर्ण पदक की आस
टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में शनिवार की शाम साढ़े चार बजे भाला फेंक स्पर्धा में पानीपत के नीरज चोपड़ा दम दिखाएंगे। अब तक के अपने प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देशवासियों में स्वर्ण पदक की आस जगाई है।फिलहाल 12 खिलाड़ियों में नीरज शीर्ष पर हैं। नीरज के परिजनों और कोच को भी नीरज से इतिहास रचने की उम्मीद है।
टोक्यो ओलंपिक में फाइनल की रेस के लिए हो रहे मुकाबले में 86.65 मीटर भाला फेंक नीरज चोपड़ा सभी खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। चार ग्रुप में जैवलिन थ्रो के खिलाड़ियों में चार अगस्त को मुकाबला हुआ था। सभी ग्रुप से प्रथम, द्वितीय और तृतीय खिलाड़ी चुने गए और शनिवार को फाइनल में नीरज का मुकाबला 12 खिलाड़ियों के साथ होगा। पानीपत के गांव खंडरा के नीरज चोपड़ा ने धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया और बाकी खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं दिखे। ऐसे में शनिवार को सभी निगाहें नीरज पर होंगी। भाला फेंक के मुकाबले में उनके प्रदर्शन के बाद ओलंपिक में स्वर्ण की उम्मीद बढ़ गई है। नीरज के मुकाबले को लेकर उनका परिवार और एथलेक्टिस फेडरेशन उत्साहित है।
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि शनिवार को पूरा परिवार मिलकर नीरज का फाइनल मुकाबला देखेगा। इस दौरान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा के अधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहेंगे। गांव खंडरा के लोग भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। परिवार ने प्रभु से नीरज की सफलता की प्रार्थना की है। उन्हें विश्वास है कि नीरज देश का नाम रोशन करके ही लौटेगा।
एथलेक्टिक्स फेडरेशन हरियाणा की ओर से गांव खंडरा में शनिवार को 10 बाई 10 फुट की स्क्रीन लगाई जाएगी। नीरज के घर के सामने ही यह स्क्रीन स्थापित की जाएगी, जहां पर पूरे खंडरा निवासी नीरज का मुकाबला देख सकेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि ओलंपियन नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुकाबला देखने दूर दराज के लोग गांव खंडरा आ रहे हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि फेडरेशन की पूरी टीम ने नीरज चोपड़ा से फोन पर बात की है और उन्हें शनिवार के मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।