उत्तराखंडराज्य

भालू के हमले से घायल महिला को मिला जीवनदान

देहरादून(ईएमएस)। कैलाश अस्पताल द्वारा भालू के हमले से घायल महिला के चेहरे का सफल माइक्रो वेस्कुलर सर्जरी करते हुए जीवनदान देते हुए एक कीर्तिमान स्थापित किया है और महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है और जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। यहां जोगीवाला स्थित कैलाश अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेट सनिल कपूर ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जिला चमोली पठानी गांव की निवासी 53 वर्षीय विमला देवी 14 जनवरी को जंगल में घास काटने गई थी और इसी बीच भालू ने उन पर हमला बोल दिया और उसके एक तरफ के गाल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

उनका कहना है कि इस हमले से बिमला देवी का चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद भी महिला ने हिम्मत नहीं हारी और घायलावस्था में अपने घर पर पहुंची और वहां से उन्हें सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया और बिमला देवी के चेहरे के पुनर्निर्माण के लिए हॉयर सेंटर रैफर किया गया। उनका कहना है कि बिमला देवी के परिजन अस्पताल के प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रेक्टिव सर्जरी के वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरीश घिल्डियाल से मिले जिन्होंने कैलाश अस्पताल में माइक्रो वेस्कुलर सर्जरी के लिए उपलब्ध नवीनतम आधुनिक उपकरण औजार, आपरेटिव माइक्रोस्कोप तथा उनका अपना लंबा एवं व्यापक अनुभव सांझा किया। डॉ. कपूर ने बताया कि डॉ. हरीश घिल्डियाल ने अस्पताल में प्रशिक्षित एवं समर्पित स्टॉफ नर्स, तकनीकिशियन चौबीसों घंट आईसीयू देखभाल के बारे में अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button