भावी पीढ़ी को माँ की महिमा से अवगत करायें – डा. भारती गाँधी
सी.एम.एस. गोमती नगर ऑडिटोरियम में विश्व एकता सत्संग
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. (श्रीमती) भारती गाँधी ने कहा कि भावी पीढ़ी को माँ की महिमा से अवगत करायें क्योंकि माँ ही बालक की प्रथम शिक्षिका होती है और वही बच्चों का हाथ पकड़कर उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बनाती है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों के लिए उन्हें डांटे नहीं अपितु प्यार से समझाएं क्योंकि बच्चे की प्रतिभा की प्रशंसा कर उन्हें सही राह दिखाई जा सकती है और उनमें प्यार, सौहार्द, सहयोग, सद्भाव, शान्ति व एकता जैसे ईश्वरीय गुणों का बीजोरोपण किया जा सकता है। इससे पहले, सी.एम.एस. के संगीत शिक्षकों ने सुमधुर भजनों की शानदार प्रस्तुति से सम्पूर्ण वातावरण में आध्यात्मिक उल्लास प्रवाहित किया।
विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों ने शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रार्थना से करके छात्रों ने लघु नाटिका, कव्वाली, गीत आदि प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीत ‘जय जगत, जय जगत, जय जगत पुकारे जा’ ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। विश्व एकता सत्संग में आज विभिन्न धर्मावलम्बियों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सत्संग का समापन श्रीमती वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।