दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किए जाने के तुरंत बाद दिल्ली सरकार ने अपने आपदा मोचक दलों को सक्रिय कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘कृपया शांत रहें और दहशत में न आएं। आपदा मोचक दलों को सक्रिय कर दिया गया है।’
इस बीच, एक वरिष्ठ मेट्रो अधिकारी ने बताया कि मेट्रो सेवा बहाल हो गई है। हालांकि मेट्रो ट्रेनें बहुत ही सुस्त रफ्तार से चल रही थीं। अधिकारी ने बताया कि भूकंप के चलते मेट्रो सेवाएं अपराह्न दो बजकर 40 मिनट से दो बजकर 55 मिनट रोक दी गई थी। उसके बाद ढांचों की सुरक्षा जांच सुनिश्चित कर ट्रेन सेवाएं सामान्य कर दी गईं।