टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
भूकंप से कांपा अंडमान निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में निकोबार द्वीप समूह में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार मध्यरात्रि 12 बजकर 1 मिनट पर यह भूकंप आया, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5 मापी गई. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के जानमान के नुकसान की खबर नहीं है.
इसके अलावा रिक्टर पैमाने पर 7.2 की तीव्रता वाले भूकंप ने गुरुवार को इंडोनेशिया में मोलुक्का सागर क्षेत्र को दहला दिया. मोलुक्का के पास समुद्र में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने गुरुवार को सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिससे घबराए हुए द्वीपवासी ऊंची जगहों पर भाग रहे हैं.