भूकंप से कांपा झारखंड, मौसम विभाग को पता ही नहीं चला
धनबाद . झारखंड झारखंड में मंगलवार सुबह 8:05 बजे देवघर सहित कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस भूकंप के बारे में रांची स्थित मौसम विभाग को कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. मौसम विभाग के निदेशक बीके मंडल ने ईटीवी/न्यूज18 के संवाददाता से बातचीत में कहा कि भूकंप के झटके अभी तक महसूस नहीं किए गए हैं. इसकी तीव्रता आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा सकती.
झारखंड-बिहार में डोली धरती, लोग घरों से बाहर भागे
उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग दिल्ली पर निर्भर है और इस बाबत दिल्ली से जानकारी हासिल की जा रही है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
झारखंड मौसम विभाग के पास भूकंप मापने के लिए कोई यंत्र नहीं है. साथ ही यहां इंटरनेट कनेक्शन भी ठप है. इस कारण भूकंप के दो घंटे बाद तक विभाग इसकी तीव्रता, गहराई, केंद्र आदि के बारे में कोई जानकारी देने में असमर्थ रहा. विभाग को दिल्ली ऑफिस से सूचना मिलने के बाद ही भूकंप के बारे में पता चल पाया.
देवघर में था भूकंप का केंद्र
भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक झारखंड में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र देवघर में था. इसकी गहराई जमीन के 10 किलोमीटर अंदर थी. इस भूकंप का कंपन रांची, दुमका, जामतड़ा. गोड्डा, पलामू, गुमला, धनबाद आदि इलाकों में भी महसूस किया गया.
भूकंप के झटके के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए और डर के मारे काफी देर तक खुले इलाके में ही रहे. कई परिवारों में बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा गया.