अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

भूख न मिटने पर खुद को खा सकता है ये बच्चा

3yearस्टेफोर्डशायर: तीन साल के बच्चे को अजीबोगरीब बीमारी है जिसके चलते उसे 24 घंटे उसे पहरे में रहना पड़ता है। इस बच्चे का नाम है गीजर बक्सटन जिसको प्रेडर-विली सिंड्रोम नाम की बीमारी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति को पूरे समय भूख लगती रहती है। और इस हद तक कि यदि कुछ खाने को न मिले तो वह खुद को खाना शुरू कर देता है। इसलिए सिंड्रोम 24 घंटे पहरे में रहता है। सिंड्रोम के माता-पिता रसोई की अलमारियों पर ताला लगाकर रखते हैं साथ ही हर हफ्ते उसे शॉपिंग पर ले जाते हैं जिस पर 200 पाउंड (लगभग 20371 रु.) खर्चा होता है। वह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि सिंड्रोम के भूख से ध्यान हट सके। डॉक्टर भी सिंड्रोम की इस बीमारी के बारे में जानकर हैरान हैं। उनका कहना है कि इतनी कम उम्र में इतना ज्यादा खाना उसके लिए ठीक नहीं है। ज्यादा खाने की वजह से हर महीने सिंड्रोम का वजन करवाया जाता है। डॉक्टरों को चिंता रहती है कि कहीं ज्यादा खाने से उसका पेट न फट जाए।

Related Articles

Back to top button