अन्तर्राष्ट्रीय
भूपेन हजारिका पुल के उद्घाटन के बाद से भड़का चीन, दी संयम बरतने की सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असम और अरुणाचल को जोड़ने वाले भूपेन हजारिका पुल के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद भड़के चीन ने बातचीत के जरिए सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत को सावधानी और संयम बरतने की सलाह दी है। दरअसल चीन अरुणाचल को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर उस पर दावा करता रहा है।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप
भारत द्वारा सबसे लंबे पुल के उद्घाटन के बाद जब चीन के विदेश मंत्री से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि चीन-भारत की सीमा के उत्तरी हिस्से पर चीन की स्थिति तर्कयुक्त और स्पष्ट है। अरुणाचल में यह पहली बड़ी विनिर्माण योजना है।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…
मंत्रालय ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं अंतिम निर्णय से पहले सीमा विवाद को सुलझाने के लिए भारत की तरफ से विभिन्न मुद्दों पर सावधानी और संयम बरता जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्रीय शांति की रक्षा करने और विवाद को सुलझाने के लिए भारत चीन के साथ मिलकर काम करेगा। चीन ने बिना पुल का जिक्र किए हुए कहा कि दोनों देशों को परामर्श और वार्ता के माध्यम से सीमा विवाद सुलझाने का प्रयास करना चाहिए।