लखनऊ: यूपी विधानसभा में आज बजट पर चर्चा से पहले विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा कर दिया। कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण संशोधन विधयक को लेकर सदन की वेल में आकर हंगामा किया। कांग्रेस केंद्र सरकार के इस विधयक पर चर्चा की मांग कर रही थी। वहीं, बीजेपी इस पर चर्चा कराने का विरोध कर रही थी। बजट सत्र में आज सीएम अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। वे बजट अभिभाषण पर चर्चा पर जवाब देंगे। बताते चलें कि बीते मंगलवार को भी बजट सत्र में सरकार को विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर घेरा था। गन्ना किसानों के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस ने विशेष चर्चा की मांग की थी। सरकार जब चर्चा से पीछे हटी तो कांग्रेस और बीजेपी ने सदन से वाकआउट कर दिया था। दोनों पार्टियां नियम 56 के तहत चाहती थीं कि सभी कार्यवाही रोककर गन्ना किसानों के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो। उनका आरोप था कि सरकार और चीनी मिल मालिकों की मिलीभगत के चलते गन्ना किसानों का शोषण हो रहा है।