मनोरंजन
भूमि की बदौलत सुशांत सिंह को मिली थी दूसरी फिल्म
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/6_9_1551025549_618x347.jpeg)
द कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड फिल्म सोन चिड़िया की स्टार कास्ट ने शिरकत की. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा पहुंचे. सभी ने दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया. भूमि ने बताया कि उन्होंने कभी सुशांत को फिल्म के लिए कास्ट किया था.
दरअसल, भूमि यशराज फिल्म्स के साथ बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. सुशांत सिंह राजपूत के करियर की दूसरी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए उन्हें भूमि ने ही कास्ट किया था. कई एक्टर्स का सिलेक्शन वे फिल्मों के लिए कर चुकी हैं.