मनोरंजन

भूमि ने बताया बॉलीवुड में काम करना कोई इत्तेफाक बल्कि सोची समझी रणनीति है

बॉलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी अगली आने वाली फिल्म चोनचिड़िया को लेकर व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। वो इस फिल्म अपनी इसी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान भूमि पेडनेकर का कहना है कि, वह हमेशा से ही एक कलाकार के मरूप में खुद को स्थापित करना चहाती है। उनके अनुसार, उनका बॉलीवुड में काम करना कोई इत्तेफाक नहीं है। उनके अनुसार वो बॉलीवुड का हिस्सा बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।भूमि ने बताया बॉलीवुड में काम करना कोई इत्तेफाक बल्कि सोची समझी रणनीति है

भूमि पेडनेकर ने बताया कि, उन्होंने बहुत कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और उन्हें विश्वास था कि एक दिन उनके काम को पहचान मिलेगी। फिल्मों में प्रयास करने से पहले भूमि यश राज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की सहायक हुआ करती थीं।

उन्होंने कहा कि, ‘एक बॉर मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा ऑडिशन लिया जा रहा था। मैं इसे नकली ऑडिशन समझ रही थी। इस दौरान शानू ने मुझे करने के लिए चार दृश्य दिए और मैंने उन सभी को किया। दम लगा के हईशा के निर्देशक शरत कटारिया को मेरा काम पसंद आया, तो उन्होंने मुझसे पूछा- क्या तुम्हें पता है कि यह एक नकली ऑडिशन नहीं था। हम वास्तव में आपका ऑडिशन ले रहे थे।’

ये सुनने के बाद वो शॉक्ड हो गई और उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इसके बाद यश राज फिल्म्स ने दम लगा के हईशा का निर्माण किया तो उसमें भूमि पेडनेकर को बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिला। अपनी पहली ही फिल्म से भूमि ने हर किसी का दिल जीता और अपने आपको एक अच्छे मुकाम त​क पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button