ज्ञान भंडार

भूमि पूजन के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, 6 राउंड फायरिंग से SSP का इनकार

11_1476964530धनबाद (झारखंड)। यहां के झरिया स्थित बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) के मेगा प्रोजेक्ट सुशी इंफ्रा एंड माइनिंग लिमिटेड में भूमिपूजन के दौरान गुरुवार को दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हो गई। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। एसएसपी ने नकारा…
 
– इस दौरान स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां दबंगई दिखाने की नियत से छह राउंड गोली चलाए जाने की सूचना है।
 
– हालांकि गोली चलने की घटना से धनबाद एसएसपी मनोज रतन चोथे ने इनकार किया है।
 
– एसएसपी ने बताया कि सिंदरी के एसडीपीओ, जोरापोखर के सर्किल इंस्पेक्टर समेत पांच थानों के प्रभारी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ सुबह से ही मौके पर तैनात हैं।
 
– धनबाद के धनसार में दो दिन पहले भी पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 50 राउंड से अधिक गोली और बम चले थे।
 
– वहीं पिछले दिनों कतरास में दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई थी। पिछले एक माह में झड़प की यह तीसरी घटना है, जिससे लोगों में भय का माहाैल है।

Related Articles

Back to top button