स्वास्थ्य
भूलकर भी कभी मछली खाने के बाद न करें दूध का सेवन, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
![भूलकर भी कभी मछली खाने के बाद न करें दूध का सेवन, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/dhuth-machali.png)
जब कभी घर में मछली बनती हो तो आपने अक्सर यह कहते सुना होगा कि मछली खाने के बाद दूध नहीं पीना। पर क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है। क्या सचमुच ऐसा होता है या फिर लोग ऐसे ही कहते आ रहे हैं। आप भी अगर इस बात को लेकर कंफ्यूज है तो चलिए आज आपकी सारी कंफ्यूजन दूर कर देते हैं…![भूलकर भी कभी मछली खाने के बाद न करें दूध का सेवन, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/dhuth-machali.png)
![भूलकर भी कभी मछली खाने के बाद न करें दूध का सेवन, वर्ना जिंदगी भर पड़ेगा पछताना](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/dhuth-machali.png)
दरअसल आयुर्वेद में मछली खाने के बाद दूध पीना और दूध पीने के बाद मछली खाना सेहत के लिए नुकसानदेह बताया गया है। अगर आप आए दिन मछली खाने के बाद दूध पीते हैं तो आपको leukoderma हो सकता है। यह एक त्वचा रोग है, जिसमें छोटा सफेद दाग हो जाता है जो समय के साथ बढ़ता जाता है।
आयुर्वेद में दूध के साथ और भी कई चीजों को खाने से परहेज रखने के लिए कहा गया है
-दूध के साथ दही खाने के लिए मना किया है। इन दोनों को एक-साथ खाने से स्किन की समस्या का खतरा बढ़ जाता है।
-उड़द की दाल खाने के बाद भी दूध से कोसों दूर रहना चाहिए।
-कटहल खाने से पहले या बाद में दूध पीना एवॉइड करें, क्योंकि दूध और कटहल मिलकर रिएक्शन कर सकते हैं जिससे आपको चर्मरोग जैसे दाद, खुजली, एग्जीमा, खाज और सोरायसिस वगैरह के होने का खतरा रहता है।
-दूध के साथ तिल का सेवन करने से भी बचना चाहिए।
-दूध के साथ भी खट्टे फलों का सेवन नुकसानदेह हो सकता है।
-नमक और नमक से बनी किसी भी चीज का सेवन दूध के साथ बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
-दूध के साथ भी खट्टे फलों का सेवन नुकसानदेह हो सकता है।
-नमक और नमक से बनी किसी भी चीज का सेवन दूध के साथ बिल्कुल नहीं करना चाहिए।