जीवनशैली
भूलकर भी बेटी की विदाई में ना दें ये चीज वरना हमेशा के लिए हो जाएंगे बर्बाद
बेटी की शादी करना हर मां बांप का सपना होता है जिसे पूरा करने के लिए वो सालों से तैयारियों में लग जाते हैं । बेटी जैसे जैसे बड़ी होती जाती है उसके माता-पिता के मन में उसकी शादी को लेकर हजारों ख्वाहिशीं जन्म लेने लगती है। कैसे उसके लिए अच्छा रिश्ता ढ़ूढ़ा जाए और किस तरह धूम-धाम से उसकी विदाई की जाए।
ज्योतिष की मानें तो बेटी को शादी के समय या विदाई के उपहार में एक भगवान की मूर्ति कभी नहीं देनी चाहिए वो हैं गणेश भगवान की मूर्ति। कुछ लोग शुभ मानकर बेटी को उपहार स्वरूप गणेश जी की मूर्ति भेंट करते हैं।
ऐसे में कुछ लोग बेटी के भावी जीवन को सफल बनाने के लिए उसे शुभता के प्रतीक स्वरूप भगवान गणेश की मूर्ति देते हैं। शास्त्रों में बेटियों को लक्ष्मी के रूप में माना जाता है वहीं, भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी का एकसाथ होना धन और सौभाग्य का संकेत होता है ।