फीचर्डराजनीति

भूषण ने SC से कहा, शहाबुद्दीन समाज के लिए गंभीर खतरा, सुनवाई 28 को

raj-leader-26-09-2016-1474873430_storyimageविवादास्पद राजद नेता शहाबुद्दीन को हत्या के एक मामले में मिली जमानत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अब 28 सितंबर को सुनवाई होगी।

वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि शहाबुद्दीन के खिलाफ 45 से अधिक मामले हैं, उनमें से 9 हत्या के हैं। उन्होंने कहा कि अगर शहाबुद्दीन की जमानत रद्द नहीं की गई तो वह समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। 

इसी बीच शहाबुद्दीन के वकील ने कहा कि इस मामले में उनको अपना पक्ष रखने के लिए और समय की जरूरत है।

गौरतलब है कि सीवान के रहने वाले राजीव रौशन के पिता चंदा बाबू के हलफनामा पर वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर पिछले सोमवार को सुनवाई हुई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शहाबुद्दीन से 26 सितम्बर को अपना पक्ष मांगा था।

राज्य सरकार ने भी याचिका दायर की है। दोनों याचिकाओं पर संयुक्त रूप से सुनवाई चल रही है। पटना हाईकोर्ट से शहाबुद्दीन को जमानत मिली हुई है।

Related Articles

Back to top button