उत्तर प्रदेशफीचर्ड
भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार सख्त
लखनऊ: भू माफियाओं को लेकर योगी सरकार सख्त हो गयी है। लखनऊ के योजना भवन में योगी सरकार द्वारा बनी एंटी भूमाफिया स्क्वाड के अभियान के तहत अब तक जिला प्रशासन द्वारा टास्क फोर्स के माध्यम से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 153808 अतिक्रमण कर्ताओं को चिन्हित किया गया। उनके खिलाफ 16505 मुकदमे दर्ज किए गए 940 मामलों में वैधानिक कार्यवाही कराई गई। इस अभियान में 5895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया। इसी प्रकार प्रदेश में 1035 भू माफियाओं को चिन्हित करते हुए गुंडा एक्ट के तहत 42 गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 वन्य अपराधिक धाराओं की अधिक 371 भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा भू माफियाओं के विरुद्ध 637 मुकदमे दर्ज कराए गए और 838 हैक्टेयर अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया