उत्तराखंडराष्ट्रीय

भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के बीजेपी सरकार के दावे खोखले : कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट

नई दिल्ली : उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने दिल्ली में बयान जारी करते हुऐ कहा कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार ठेकेदारों की सरकार है। भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस के बीजेपी के दावे खोखले हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तराखण्ड में महिलाओं एवं राज्य आंदोलनकारियों को अपमानित करने का काम कर रही है। चुनाव के समय बीजेपी ने जनता से बड़े बड़े वादे करते हुए उत्तराखण्ड में शराब बंदी की बात कही थी किंतु मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान शराब कारोबारियों को लाभ पहुचाने पर है उन्होंने कहा कि राज्य भर की महिलाएं सड़क पर शराब के विरोध में आंदोलन कर रही हैं और सरकार महिलाओं के शराब बिरोधीआंदोलन को कुचलने के लिए उन पर मुकदमा दर्ज करवा रही है।
प्रदीप भट्ट ने कहा कि बीजेपी की राज्य सरकार उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों का कितना अपमान कर रही है उसकी बानगी सचिवालय में देखने को मिली जहाँ महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्रीमती शुशीला बलूनी जी को सचिवालय परिसर में नही घुसने दिया। राज्य सरकार चारधाम यात्रा को चलाने में नाकाम साबित हो रही है। आये दिन वाहन दुर्घटनाये हो रही हैं तथा घटना के कई दिनों बाद भी मृतकों के शव तक प्रशाशन नही खोज पा रहा जिससे सरकार के आपदा प्रबंधन तंत्र की लचर ब्यवस्था की पोल खुल रही है

Related Articles

Back to top button