ज्ञान भंडार
भैंस चुराकर नदी में घुसे चोर पानी में डूबे, भैंस हो गई पार


फर्स्टपोस्ट पर छपी खबर के अनुसार धोलपुर जिले के दिहुली क्षेत्र से 23 सितंबर की रात दो भैंसे चोरी हुईं थी। जिनकी रिपोर्ट उनके मालिक ने उसी दिन पुलिस में दर्ज करवाई थी।
दिहुली थाने के एएसआई शिव शंकर त्यागी ने बताया कि चोरी हुई दोनों भैंसे सोमवार को मध्यप्रदेश के कोठाला गांव से मिल गईं। पुलिस के अनुसार भैंसों को लेकर आने वाले दो संदिग्ध चोर जो उन्हें लेकर नदी पार कर रहे थे वो उस दिन से ही गायब हैं।