उत्तर प्रदेश

भैंस चोरी के आरोप में महिला को भरी पंचायत में मारे 5 जूते

demo3-1438466499-1438533757दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थानाक्षेत्र के कुलहेड़ी गांव में भरी पंचायत में इंसानियत को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया। जहां पर भरी पंचायत में महिला को भैंस चोरी के आरोप में 5 जूते मारने की सजा व 60 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया। जानकारी के अनुसार मामला मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थानाक्षेत्र के कुलहेड़ी गांव का है। जहां के निवासी एक व्यक्ति की भैंस चोरी हो गई। पीड़ित महिला ने भैंस को ढूढ़ने में पुलिस की मदद की।इसी दौरान गांव के एक और किसान की भैंस चोरी हो गई। इस मामले में भी महिला ने पुलिस की मदद की लेकिन भैंस नही मिली। गांववालों ने उस महिला पर ही भैंस चोरी को आरोप लगा दिया। पीड़िता के अनुसार इस मामले में पंचायत बुलाई गई और उसे भरी पंचायत में सब के सामने 5 जूते मारने और 60 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह इस मामले में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो गांव के लोग भी वहां पर आ गए। उन लोगों ने 60 हजार रुपए देने के लिए महिला पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button