टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

भैयाजी जोशी-“भगवा झंडे को राष्ट्रध्वज मानना गलत नहीं”

BHAIYA-JI-JOSHI--580x395एजेन्सी/नई दिल्ली/मुंबई : आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने मुंबई में दीनदयाल उपाध्याय रिसर्च इन्स्टीट्यूट में भाषण के दौरान विवादित बयान दे दिया है. भैयाजी ने कहा है कि जन गण मन से वह भाव पैदा नहीं होता जो वंदे मातरम से पैदा होता है. जनगणमन बाद में बना. हमें जन गण मन को सम्मान देना चाहिए.

भैयाजी जोशी ने कहा कि ‘भाईयों जैसे रहने के लिए भारत माता की जय बोलना जरूरी है, जो भारत को भोगभूमि मानते हैं वो भारत माता की जय नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि ‘भगवे ध्वज को राष्ट्र ध्वज मानना यह ग़लत नहीं है. तिरंगा बाद में बना.’

उन्होंने कहा कि भारत माता की जय इसलिए बोलना है कि इससे पूरे देश के तमाम बांधवो के प्रति भातृभाव रहेगा. तमाम भाई होंगे. उन्होंने कहा कि हम बुलबुले हैं इसकी यह गुलिस्तां हमारा यह गाना हमें मंजूर नहीं. क्योंकि यदि यह गुलिस्तां मिट गया तो भी हम यहीं रहेंगे.

उन्होंने कहा कि जब सांप्रदायिकता फैली तब सेक्यूलरिज्म की भावना बनी. भारत मे सेक्यूलरिज्म की आवश्यकता नहीं क्योंकि वह सांप्रदायिक है. इन बयानों के बाद विवाद शुरू हो गया है.

Related Articles

Back to top button