‘भैया मेरे राखी के बन्धन को न भुलाना’
लखनऊ। लखनऊ पब्लिक एकेडमी, न्यू हैदर गंज का भव्य ‘‘राखी पर्व समारोह’’ बहुत ही उल्लासपूर्ण वातावरण में विद्यालय के हाल में आयोजित हुआ। बच्चों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को राखी बांधकर तथा मिठाई खिलाकर राखी पर्व की खुशियाँ एक-दूसरे को बांटी। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि शैक्षिक एवं आध्यात्मिक मोटीवेटर श्री प्रदीप कुमार सिंह, जे.एस. इन्स्ट्टीयूट ऑफ कम्प्यूटर एण्ड कोचिंग सेन्टर के डायरेक्टर श्री ओम प्रकाश तथा नवीन द्विवेदी, कोआर्डिनेटर को भी छात्राओं ने राखी बांधी। मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा बन्धन के पर्व के महत्व के बारे में बच्चों तथा टीचर्स को बताया। उन्होंने बताया कि वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र है। वृक्ष से हमें जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण आक्सीजन मिलती है। उन्होंने सचेत किया कि वृक्षों के अभाव में धरती पर जीवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा। इसलिए पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के लिए उसके संरक्षण का संकल्प हमें रक्षा बन्धन के दिन लेना चाहिए।
श्री सिंह ने आगे बताया कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर को अर्पित मनुष्य की ओर से की जाने वाली समस्त सेवाओं में से सर्वाधिक महान सेवा है- बच्चों की शिक्षा, उनके चरित्र का निर्माण तथा उनके हृदय में परमात्मा के प्रति प्रेम उत्पन्न करना है। साथ ही 21वीं सदी के अनुरूप बच्चों का विश्वव्यापी दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता है। विद्यालय की इंचार्ज श्रीमती गंुजन तिवारी ने विद्यालय की सभी टीचर्स की सराहना करते हुए कहा कि बड़े ही मनोयोग से छात्र-छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा निखारने का प्रयास कर रहे हैं। विद्यालय के विद्वान टीचर्स तथा बच्चों को तेजज्ञान फाउण्डेशन, पुणे के सरश्री जोड़कर उनकी चेतना का उच्चतम विकास तथा अभिव्यक्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।