
भोजपुरी बोली अपने अनोखे अंदाज़ के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है. इस बोली को शेष भारत तक पहुँचाने का सबसे ज्यादा काम किया है भोजपुरी फिल्मों और एल्बमो ने. यदि आपने भोजपुरी फ़िल्में नहीं देखी हैं, उनके एल्बम नहीं सुने हैं, तो आप इस पोस्ट में उनके पोस्टर देख लीजिये. इसी से आपको अंदाजा हो जाएगा कि भोजपुरिया अंदाज़ सारे देश से क्यूँ निराला है –