भोर में ही गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा मुज़फ्फरनगर, मुठभेड़ में 5 बदमाश गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर को अंजाम दे रही है। इसी कड़ी में मुज़फ्फरनगर पुलिस ने दिन चढ़ते ही ताबड़तोड़ एनकाउंटर करके बदमाशों को ढेर कर दिया। बता दें कि एनकाउंटर में पुलिस ने 20 हजार के 3 इनामी बदमाश समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बीते दिनों शाहपुर इलाके में हुई डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश खतौली थाना इलाके में छुपे हुए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर प्रीतम पाल सिंह, सब इंस्पेक्टर जितेंदर और क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की।
खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने इसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर जमकर फायरिंग की। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 20 हजार के 3 इनामी बदमाश समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इलाके में कॉम्बिंग कराई जा रही है। इस मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश भी घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। पुलिस को बदमाशों के पास एक स्विफ्ट कार, 2 देशी तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए है।