ज्ञान भंडार

भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला पुलिस कप्तान का डंडा, दो को किया बर्खास्त

SSP (1)पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के मकसद से लॉ एन्ड आर्डर पर ली गयी बैठक का असर पटना पुलिस पर साफ तौर से देखने को मिल रहा है. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद एसएसपी विकास वैभव ने भ्रष्ट्र और लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर सख्त रवैय्या अख्तियार कर लिया है.

एसएसपी ने बड़ी कारवाई करते हुए पटना पुलिस के एक एएसआई और एक कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इन दोनों पुलिसवालों पर भ्रष्टाचार और रंगदारी के गंभीर मामले सामने आए थे.

साथ ही एसएसपी ने फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष दिवान इकराम खान को लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप मे लाईन जाहिर कर दिया. एसएसपी विकास वैभव ने पुलिसकर्मियों को दो टूक शब्दों मे चेतावनी देते हुए कहा है कि भ्रष्ट्राचार और साम्प्रदायिक मामलों मे किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी.

बर्खास्त किए गए एएसआई का नाम अजीत कुमार सिंह और हवलदार का नाम रामाशंकर चौधरी है. एएसआई पर पटना जिले के अथमलगोला थाना में 178/13 के तहत मामला दर्ज किया गया था जबकि रामाशंकर चौधरी पर गर्दनीबाग थाने में 221/14 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

एएसआई को निगरानी विभाग ने रंगे हाथों गिरफ्तार किय़ा गया था. जबकि हवलदार के उपर लगे आरोप जांच के दौरान सही पाए गए थे.

Related Articles

Back to top button