उत्तर प्रदेशलखनऊ
मंकी कैप गिरोह ने आईएएस के घर डाला डाका, घंटों मचाया तांडव
लखनऊ में सोमवार देर रात एक बहुत बड़ी वारदात हुई। यहां देर रात मंकी कैप गिरोह ने एक आईएएस अधिकारी के घर डकैती की।
सोमवार देर रात करीब ढाई बजे मंकी कैप लगाकर आए छह बदमाशों ने आईएएस अधिकारी ह्रदय शंकर तिवारी के घर में डाका डाला।
गोमती नगर स्थित एल्डीको ग्रीन में मकाना नंबर 282 में ये बदमाश लोहे के गेट तोड़कर घुस गए। डकैतों ने आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी संगीता को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूट लिया।
आईएएस अधिकारी और उनकी पत्नी के साथ ही घर में दो नौकर और दो कुत्ते भी थे। दोनों नौकर दरोगा यादव और राजाराम कुत्तों के साथ अलग कमरे में सो रहे थे।
बदमाशों ने आईएएस के घर में करीब ढाई घंटे तक तांडव मचाया। लाखों के सामान के साथ बदमाश पिस्टल भी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद आईएएस अधिकारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।