अद्धयात्म

मंगलवार को करें राधा जन्माष्टमी का व्रत, बरसेगा धन और ऐश्वर्य

हिन्दू परम्परा के अनुसार भाद्रपद पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है. इस बार राधा जन्माष्टमी 29 अगस्त यानी मंगलवार को है. कहावत है कि जो लोग राधा जन्माष्टमी का व्रत नहीं रखते उन लोगों का कृष्ण जन्माष्टमी के व्रत का फल भी नहीं मिलता. जन्माष्टमी का व्रत भी जोड़े से करने का लाभ श्रद्धालुओं को मिलता है. इस व्रत पर राधा-कृष्णा की प्रतिमा को लगाकर पूजा करना चाहिए. 
मंगलवार को करें राधा जन्माष्टमी का व्रत, बरसेगा धन और ऐश्वर्यबरसाना को श्रीराधाजी की जन्मस्थली माना जाता है. पद्मपुराण में राधा को राजा वृषभानु की पुत्री बताया गया है. जब राजा वृषभानु यज्ञ के लिए भूमि साफ कर रहे थे तब भूमि कन्या के रूप में उन्हें राधाजी प्राप्त हुईं थी.
 
राधा अष्टमी या जन्माष्टमी के नाम से इस व्रत को जाना जाता है. इस व्रत को करने से धन की कमी नहीं होती और घर में बरकत बनी रहती है. इस व्रत को करने से  भाद्रपक्ष की अष्टमी के व्रत से ही महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत भी होती है.

Related Articles

Back to top button