मंगल अभियान की तिथि शीघ्र घोषित होगी:राधाकृष्णन
चेन्नई (एजेंसी)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने कहा कि महत्वाकांक्षी मंगल ग्रह अभियान की तिथियां एक या दो दिनों में घोषित कर दी जायेंगी। श्री राधाकृष्णन ने बेंगलूर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहाकि इसरो के प्रक्षेपण स्थल श्रीहरिकोटा में होने वाली बैठक में इस संबंध में फैसला कर लिया जायेगा। श्री राधाकृष्णन एक समीक्षा बैठक में भाग लेने आये थे। हवाईअड्डे से वह सड़क मार्ग से श्रीहरिकोटा चले गये। उन्होंने कहा कि इसरो का यह अभियान ऐतिहासिक होगा। मंगलअभियान का लक्ष्य होगा कि मंगल की नौ माह की मात्रा शुरू करने से पहले 2० से 25 दिनों में यह पूरी पृथ्वी का चककर लगा ले। जीएसएलवी मिशन के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहाकि हम इसे दिसंबर में प्रक्षेपित करने का प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि यह मिशन र्इंधन लीक होने की वजह से असफल हो गया था। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि जीएसएलवी मिशन की तिथि की शीघ्र ही घोषणा कर दी जायेगी।