मंगल के राशि परिर्वतन से बदलने वाला है इन राशियों का भाग्य, जानिए
ज्योतिषशास्त्र में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापती कहा जाता है। मंगल 4 मई, सोमवार तक मकर राशि में ही रहेंगे, उसके बाद ये कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के इस गोचर के कारण कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके भाग्यदोय होने जा रहा है। आइए, आज जानते हैं कौनसी हैं वो राशियां, जिनके बेहतर दिनों की शुरुआत होने जा रही है।
कर्क राशि
राशि से सप्तमभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए कई मायनों में किसी वरदान से कम नहीं है किंतु यह भी संभावना बनती है कि शादी- विवाह से संबंधित मामलों में विलंब हो। दैनिक व्यापार से अधिक लाभ होगा। इनका शुभ प्रभाव आपके कार्य क्षेत्र का विकास करेगा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग बनेंगे, आपको चाहिए कि मंगल के इस गोचर का भरपूर लाभ उठाएं।
सिंह राशि
राशि से छठे शत्रुभाव में उच्चराशिगत मंगल आपके विरोधियों का पूर्णतः शमन कर देंगे। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपके पक्ष में आने के संकेत। इस अवधि के मध्य केंद्र अथवा राज्य सरकार से संबंधित रुके हुए आपके कार्यों का निपटारा होगा। नौकरी में उन्नति एवं नए अनुबंध की प्राप्ति के भी योग, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें और जबतक अपनी योजनाएं पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें।
कन्या राशि
राशि से पंचमभाव में मंगल शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता देंगे। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विद्यार्थियों के लिए तो यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है, शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता हासिल होगी। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के योग बन रहे हैं। सरकारी सर्विस हेतु आवेदन करने का बेहतर अवसर, अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए आगे बढ़ें।
वृश्चिक राशि
राशि से पराक्रम भाव में उच्चराशिगत मंगल आपके लिए बेहतरीन सफलता लेकर आ रहे हैं । साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी और इसी के बलपर आप विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे। मान सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा तो बढ़ेगी ही विदेश यात्रा एवं देशाटन का लाभ मिलेगा, यहां तक कि किसी अन्य देश की नागरिकता के लिए वीजा आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों तो गोचर अच्छी सफलता के संकेत दे रहा है।