राज्यराष्ट्रीय

मंत्रिमंडल छोटा रख सकते हैं मोदी

modiनई दिल्ली। देश के अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का आकार संभवत छोटा हो सकता है ताकि वह उस पर अपनी पकड़ बनाए रख सकें। यह उन लोगों का मानना है जिन्होंने उनके काम को करीब से देखा है। मंत्रिमंडल को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री के करीबी भाजपा के एक नेता का कहना है कि प्रचार अभियान के दौरान ही यह साफ हो गया था कि मंत्रिमंडल छोटा होगा। उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर आईएएनएस से कहा ‘‘उन्होंने हमेशा कहा है कि ‘छोटी सरकार बड़ा सुशासन’ यह इस बात का साफ संकेत है कि मंत्रिमंडल बड़ा नहीं होगा।’’ भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत का मतलब यह है कि सहयोगी पार्टियों की तरफ से नए मंत्री पद को बनाने का दबाव नहीं होगा। मोदी नीत गुजरात सरकार में मंत्री रहे सौरभ पटेल ने कहा कि भाजपा नेता की शैली व्यवस्था बनाने और पूरी जिम्मेदारी लेने की है। गांधीनगर से फोन पर पटेल ने कहा ‘‘ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना हमेशा सुखद रहता है। वह पूरी जिम्मेदारी लेने में यकीन रखते हैं।’’ भाजपा के एक अन्य नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि मोदी प्रमुख मंत्रालयों पर बराबर नजर बनाए रखेंगे। पार्टी नेता ने कहा ‘‘छोटा मंत्रिमंडल और ज्यादा नियंत्रण की उम्मीद की जा रही है। यह मोदी के शासन का मॉडल है। उनकी नजर सभी मंत्रालयों पर होगी।’’ उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभी मंत्रालयों पर बराबर निगाह रखते थे। गुजरात विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक रह चुके और वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक दिनेश शुक्ला ने कहा कि मोदी की वन मैन शो शैली केंद्र में संभवत: काम नहीं करेगी।

Related Articles

Back to top button