मंत्री नितिन गडकरी ने परिवारवाद पर कसा तंज : पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पेट से पैदा होते थे पीएम और सीएम
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति पर करारा तंज कसा है। किसी पार्टी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पेट से मुख्यमंत्री पैदा हुए, लेकिन हमें इसे बदलना होगा, यह लोकतंत्र के अस्तित्व में न होने के बराबर ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है। यह ऐसी पार्टी नहीं है, जो जाति, धर्म और भाषा के आधार पर राजनीति करती है। अटल बिहारी वाजपेयी हमारे सबसे दिग्गज नेता थे, लेकिन बीजेपी कभी भी उनके या फिर लालकृष्ण आडवाणी के नाम से पहचानी नहीं गई। गडकरी ने कहा कि राजनाथ सिंह और मैं बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन बीजेपी हमारे नाम से नहीं पहचानी जाती है। इससे कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि हमारी पार्टी परिवारवाद की पार्टी नहीं है। ये विचारों और कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जो सिद्धांतों पर चलती है। बीजेपी की स्थापना देश का भविष्य बदलने के लिए हुई।