राष्ट्रीय

मंत्री ने खोली परिवहन विभाग की पोल, धांधली पर उठाए गंभीर सवाल

khanजयपुर. राजस्थान वसुंधरा राजे सरकार में परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने सोमवार को अपने ही विभाग में चल रहे गौरखधंधे की पोल खोल दी.

मंत्री ने कहा कि आरटीओ में आने वाले वाहन फिटनेस टेस्ट में कभी फेल नहीं होते. हालांकि शहर में कितनी ही खटारा बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं. इसी तरह लाइसेंस के लिए आने वाले लोग भी कभी टेस्ट में विफल नहीं होते. यूनुस खान आरटीओ (क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय झालाना) में नवनिर्मित लाइसेंस हॉल एवं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंसिंग प्रक्रिया के शुभारम्भ के मौक पर बोल रहे थे.

यूनुस खाने ने कहा कि राज्य सरकार प्रौद्योगिकी के उपयोग द्वारा विभागीय कामकाज में नवाचार, अधिकतम पारदर्शिता के साथ जनता को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने और पेपरलैस कामकाज की दिशा में काम कर रही है. परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि धीरे-धीरे परिवहन विभाग से जुड़ी सभी योजनाएं ऑनलाइन किए जाने के प्रयास किया जा रहा है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, जयपुर एवं जिला परिवहन कार्यालय सवाईमाधोपुर तथा दूदू में ड्राइंविंग लाइसेंस आवेदन ऑनलाइन कर दिए गए हैं और अगले छह माह में पूरे राजस्थान में यह सुविधा मिल सकेगी.

ड्राइविंग स्कूलों के लिए कानून-कायदे बनाए:

खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल और फिटनेस सेंटर्स पर भी विशेष घ्यान दिया जा रहा है. इसके लिए मोटर ड्राइविंग स्कूलों के लिए नए नियम-कायदे बनाए गए हैं. इन स्कूलों के लिए आवश्यक जमीन, इनडोर एवं आउटडोर प्रशिक्षकों की योग्यता, साधन-संसाधन तय कर दिए गए हैं और इन मानकों को पूरा करने वाले ही परिवहन कार्यालयों पंजीकरण के बाद मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्रदान कर सकेंगे.

 

Related Articles

Back to top button