उत्तर प्रदेशलखनऊ

मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारियों संग संयुक्ता भाटिया ने किया जनसम्पर्क

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ नगर निगम की महापौर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने सिविल कोर्ट पहुंचकर अधिवक्ताओं से सम्पर्क कर सीधा संवाद स्थापित कर विजयी बनाने की अपील की। श्रीमती भाटिया ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि महापौर के रूप में नगर निगम में पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासनिक व्यवस्था को लागू करवायेंगी। राजधानी को साफ सुधरा रखने के उद्देश्य से सफाई को विशेष महत्व देने से पूरे नगर निगम क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का अभियान शुरू करायेगी। साथ ही बेहतर सड़के, शुद्ध पेयजल, स्ट्रीट लाइटो व निशुल्क सामुदायिक शौचालय सहित नागरिकों को अन्य मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलबध कराना प्राथमिकता होगी। श्रीमती भाटिया ने बार काउन्सिल के पदाधिकारियों से भी भेंट कर वोट मांगा। महापौर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने आज लोहिया पार्क में ‘मार्निग वॉक’ कर रहे लोगों से भेंटकर वोट की अपील की। इसके अतिरिक्त लाल बहादुर शास्त्री प्रथम व द्वितीय, मैथिलीशरण गुप्त, इंदिरानगर, बाबू बनारसी दास, लालकुंआ, चन्द्रभानुगुप्ता वार्ड, बालागंज, कश्मीरी मोहल्ला, अम्बरगंज व मौलाना कल्वे आबिद वार्ड सहित कई अन्य स्थानों पर सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से महापौर पदपर विजयी बनाने के साथ सभी भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

श्रीमती भाटिया ने हरिदीन रायनगर वार्ड के राम प्रसाद विस्मिल पार्क में पहुंचकर जनता के साथ संवाद स्थापति किया। उन्होंने कहा लखनऊ के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। सुन्दर-स्वस्थ्य व शिक्षित विकसित लखनऊ के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लेकर मैं चुनाव मैदान में हूॅं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने कहा भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया और पार्षद प्रत्याशियों की भारी अंतर में जीत बूथ प्रमुखों की सक्रियता से ही सम्भव है। उन्होंने निकाय चुनावों में भारी मतों से जीतने के लिए बूथ स्तर पर मतदाता सूची में पन्ना प्रमुख बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम अपनी बूथ-प्रबन्धन को बेहतर कर सके तो हमारी जीत का अंतर काफी बडा होगा। श्री टण्डन आज शंकरपुरवा द्वितीय कार्ड में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती सवित्री देवी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button