ब्रेकिंगराज्य

मंदिर बनाने में कम पड़ रहे थे 40 करोड़ रुपये, मिनटों में हो गयी करोड़ों की बारिश

अहमदाबाद : अहमदाबाद के जासपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है. इस मंदिर के लिए 110 मिनट यानी 2 घंटे से भी कम समय में 136 करोड़ रुपए दान आ गए. बताया गया कि आखिरी 17 मिनट में मंदिर के लिए 40 करोड़ रुपए का दान मिला. बताया गया कि जासपुर में 1000 करोड़ रुपये की लागत से उमिया माताजी का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा. मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम पूरा हुआ. 431 फीट ऊंचा बनने वाला यह मंदिर 100 बीघे जमीन में बनाये प्लान है. दरअसल, मंदिर के दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम में विश्व उमिया फाउंडेशन ने 125 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग जुटाने का लक्ष्य तय किया था. शनिवार को जब समारोह का समापन हो रहा था, तब पता चला कि 40 करोड़ रुपये कम पड़ रहे हैं. तभी मुख्य संयोजक आरपी पटेल ने मंच से कहा- ‘40 करोड़ रुपए की व्यवस्था कम पड़ रही है.’ इसके बाद देखते ही देखते 17 मिनट में ही 40 करोड़ रुपए का दान आ गया.

Related Articles

Back to top button