ज्ञान भंडार

मंदी आई तो चेन स्नेचर बन गया प्रॉपर्टी डीलर

snacher_12_10_2016जयपुर। रिअल एस्टेट धंधे में आई मंदी के बाद राजस्थान में अजमेर का एक प्रॉपर्टी डीलर चेन स्नेचिंग के काम में लग गया। पुलिस ने दो दिन पहले इसके गिरोह को पकड़ा है। इसमें तीन और लोग है।

पुलिस के अनुसार अजमेर के क्रिश्‍चियनगंज इलाके मे रहने वाला हिम्मत सिंह भाटी पहले विवादित सम्पत्ति खरीदने और बेचने का काम करता था। वर्ष 2013 में रिअल एस्टेट धंधे में आई मंदी के बाद इसने अपना एक गिरोह बना कर चेन स्नेचिंग करने लगा। इलाके में चेन स्‍नेचिंग की वारदातें बढ़ने के बाद पुलिस ने नजर रखनी शुरू की तो इसका एक साथी पकड़ में आया और इससे पूछताछ में पूरे गिरोह का पता चल गया।

जांच में सामने आया कि भाटी और इसके साथियों के खिलाफ विभिन्न अपराधों के दस मामले पहले ही दर्ज हैं। यह गिरोह बाइक पर चेन छीनने का काम करता था और फिर कार से भाग जाता था। पुलिस ने एक बाइक, एक कार और एक पिस्तौल भी बरामद की है। मामले की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button