स्पोर्ट्स

मंधाना के तूफ़ान में उड़ा यॉर्कशायर, रिकॉर्ड बनाते-बनाते चूक गयी यह बल्लेबाज नाम जानकर रह जायेंगे दंग….

भारतीय क्रिकेट टीम के पुरुष टीम में जन्हा एक से बढ़ कर एक दिग्गज खिलाडी है वही भारतीय महिला टीम में भी खिलाडी किसी से भी कम नहीं है आज हम आपको भारतीय टीम की एक ऐसी ही महिला खिलाडी के बारे में बताने वाले है जिसका नाम स्मृति मंधाना है ,तो आइये आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते है !मंधाना के तूफ़ान में उड़ा यॉर्कशायर, रिकॉर्ड बनाते-बनाते चूक गयी यह बल्लेबाज नाम जानकर रह जायेंगे दंग….
आपकी जानकरी के लिए बता दे की इन दिनों मंधाना इंग्लैंड में अपने बल्लेबाजी का दम दिखा रही है इंग्लैण्ड में खेले जा रहे मैच में इन्होने धमाकेदार पारी खेली है ये महिला क्रिकेट सुपर लीग में वेस्‍टर्न स्टॉर्म की तरफ से अपना दम दिखा रही है इस दौरान खेलते हुए इन्होने 20 गेंदों में 48 रन बनाये है !

आपको बता दे की इंग्लैण्ड में स्‍टर्न स्‍टोर्म और यॉर्कशॉयर डायमंडस के बीच मैच हो रहा है इस मैच में यॉर्कशॉयर डायमंडस ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बना कर इतिहास लिख दिया है वही लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी टीम ने मात्र तीन विकट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत लिया !
आपको बता दे की स्मृति मंधाना और रेचल प्रीस्ट ने खेलना शुरू किया पर पहली ही गेंद पर प्रीस्ट ने अपना विकेट गंवा दिया,जिसके बाद मंधाना ने हिदर नाइट (97 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़ टीम को संभाला.आपको बता दे की वेस्टर्न स्टॉर्म टीम ने 163 रनों का लक्ष्य 27 गेंद बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर 166 बनाये !

मंधाना ने 5 छक्के और 3 चौके लगाये है आपको बता दे की इस मैच में खेलने वाली मंधना पहली भारतीय है !आपको बता दे की 2017 वर्ल्‍ड कप के बाद मंधाना ने 12 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 402 रनों का रिकार्ड बना चुकी है ,इस रिकार्ड में चार अर्धशतक शामिल है इसके अलावा इंग्‍लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 76 रन का भी रिकार्ड शामिल है!

Related Articles

Back to top button