अजब-गजबब्रेकिंग

मकर संक्रांति पर एक कढ़ाई में 1995 किग्रा खिचड़ी बनाई, 5 घंटे लगे

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तत्तापानी में मकर संक्रांति के मौके पर एक बर्तन में 1995 किग्रा खिचड़ी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दी गई है। इसका आयोजन प्रदेश के पर्यटन विभाग ने किया था। गिनीज बुक की टीम मौके पर मौजूद रही और उसने रिकॉर्ड बनने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया। 25 शेफ ने पांच घंटे में खिचड़ी बनाकर तैयार की। इसमें 405 किग्रा चावल, 190 किग्रा दाल, 90 किग्रा घी, 55 किग्रा मसाले और 1100 लीटर पानी का इस्तेमाल किया गया।

खिचड़ी को 8 फीट गहरी और 650 किलो वजनी कढ़ाई में तैयार किया गया। ऐसा दावा किया गया कि 25 हजार लोगों को भोज कर खिचड़ी खिलाई गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि ऋषि नाथ ने कहा कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Related Articles

Back to top button