स्पोर्ट्स
मकाऊ ओपन जीत पीवी सिंधू ने लगाई खिताबी हैट्रिक


इस जीत के साथ ही सिंधू ने इसी साल जापान ओपन में मितानी से 21-13, 17-21, 21-11 से मिली हार का बदला ले लिया।
इससे पहले विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने महिला एकल सेमीफाइनल मुकाबले में नौवीं रैंक जापान की ही अकाने यामागुची को एक घंटे तक चले मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद 21-8, 15-21, 21-16 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई थी।