टॉप न्यूज़फीचर्ड

मक्का हादसा : इंजीनियर बोला-भगवान की मर्जी, मृतकों की संख्या 115

mecca1

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

जेद्दा। सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का स्थित मस्जिद में हुए के्रन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 115 हो गई। सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है।
हादसे में 331 लोग घायल हुए हैं। हादसा शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश की वजह से क्रेन गिरने से हुआ था। क्रेन कैसे गिरी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के इंजीनियर ने कहा कि मुख्य मस्जिद में विस्तार का काम चल रहा था और क्रेन तीन से चार साल से बिना किसी समस्या के वहां थी। और भी बहुत सारे सामान वहां रखे गए थे। उन्हें रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की गई। कंपनी के इंजीनियर ने कहा कि दुर्घटना ‘भगवान का काम’ है न कि ये तकनीकी गड़बड़ी है। मक्का की मुख्य मस्जिद के विस्तार का काम देख रही कंपनी सऊदी बिन लादेन आतंकी संगठन अल कायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन के परिवार की कंपनी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सब्क आनलाइन ने बताया है कि हादसे की जांच की रपट सऊदी शाह को दी जाएगी। सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल फैसल ने अपनी रपट शहजादा मोहम्मद बिन नायफ को सौंप दी। वह इसे शाह को सौंपेंगे। समाचार चैनल, अल-अरबिया के मुताबिक रविवार को शाह सलमान ने पीड़ितों से मुलाकात की। अल-अरबिया चैनल ने बताया है कि हादसे में मरने वालों में पाकिस्तान के 15, भारत के 1०, मिस्र के 23, ईरान के 25, मलेशिया के 6, बांग्लादेश के 25 और अल्जीरिया और अफगानिस्तान के एक-एक लोग शामिल हैं। सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि अगले सप्ताह शुरू होने वाली पवित्र हज यात्रा बगैर किसी व्यवधान के शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button