दस्तक टाइम्स/एजेंसी
पटनाः हिंदुस्तान अवाम माेर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मखदूमपुरा विधानसभा सीट से नामांकन भरा है। चुनाव में जीतनराम मांझी ने इमामगंज व मखदूमपुरा की सीटाें से चुनाव लड़ने का एलान किया है। देखना ये भी दिलचस्प हाेगा कि वह इस सीट से आज भी नामांकन भरते हैं या बाद में। इससे पहले एनडीए के घटक दल में शामिल हम ने रविवार काे अपने बाकी बचे 7 आैर उम्मीदवाराें के नामाें की सूची जारी कर दी। मांझी ने संवाददाता संम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एनडीए के घटक दल के रूप में उनकी पार्टी काे कुल 20 सीटें आवंटित की गई हैं। मांझी ने कहा कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य राज्य में एनडीए की सरकार बनाना है। साथ ही हम के पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में हम काे 20 सीटें मिलने के कारण कुछ जुझारू आैर निष्ठावान साथी बच गए हैं। जिसके लिए वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात करेंगे। उन्हाेंने कहा कि पार्टी के तीन निष्ठावान नेताआें काे टिकट नहीं मिल सका है। जिसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे।