फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

मजदूर की करंट से मौत, पीएम ने रद्द किया बनारस दौरा

modi-sadवाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा दूसरी बार भी रद्द हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने वाराणसी में बताया कि डीरेका स्थित सभास्थल पर करंट लगने से एक मजदूर की मौत को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया। गौरतलब है कि वाराणसी में आज होने वाली मोदी की रैली के सभास्थल पर मंच बनाते समय उतरे करंट से एक मजदूर की मौत हो गई है। इस घटना से प्रशासन सकते में हैं। बारिश के कारण करंट उतरने से यह हादसा हुआ। मोदी आज अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी में देश के सबसे बड़े ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के अलावा प्रमुख सड़कों एवं चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था से जुड़ी अरबों रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करने वाले थे। लेकिन मौसम ने उनके कार्यक्रमों में एक बार फिर बाधा खड़ी कर दी थी। कल रात से रुक-रुक हो रही बारिश सुबह तेज हो गई थी। गौरतलब है कि 28 जून को मोदी का वाराणसी दौरा भारी वर्षा के कारण रद्द करना पडा था। पिछली बार से सीख लेते हुए प्रशासन द्वारा मोदी की आज की यात्रा को बारिश से बचाने के लिए ऐसे पुख्ता इंतजाम किये गए थे, जिनके चलते बारिश आज शायद ही उनका उनका रास्ता रोक पाये। मोदी के कार्यक्रम स्थलों में आधुनिक तकनीक से एल्यूमीनियम के हल्के खम्भों एवं विशेष किस्म की चादरों से वॉटर प्रूफ पंडाल बनाए गए हैं और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की गई थी। 

Related Articles

Back to top button