व्यापार

मजबूती के मामले में रुपया 20 माह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली : कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन रुपये में डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती देखी जा रही है. रुपये में अगस्त 2015 के बाद पहली बार इतनी मजबूती देखी गई है. रुपया 64.19 के स्तर पर खुला है. वहीं, बता दें कि कल भी रुपये में शानदार मजबूती देखी गई थी. यह डॉलर के मुकाबले 18 पैसे की मजबूती के साथ 64.26 के स्तर पर बंद हुआ था.

दरअसल यह मजबूती निर्यातकों और बैंकों की अमेरिकी करेंसी की बिकवाली से आई है. यही नहीं विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्रा की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से भी रुपये की धारणा को बल मिला है.

बता दें कि इससे पहले, 11 अगस्त 2015 को रुपया कारोबार के दौरान 64.33 पर पहुंचा था. उधर, शेयर बाजारों ने ऊंचाई का नया शिखर छू लिया है. वैश्विक संकेतों के चलते सेंसेक्स 30,071 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी 9,350 केआस-पास देखा जा रहा है. अच्छे वैश्विक संकेतो के बीच आज एशियाई बाजारों में भी तेजी दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button