व्यापार

मजबूती के साथ खुले बाजार

– सेंसेक्स में 50 अंकों की बढ़त, निफ्टी 10385 के स्तर पर

मुंबई: घरेलू बाजारों ने बुधवार के कारोबारी ‎दिन हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10385 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स में 50 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है। फार्मा, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि मेटल शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58 अंक बढ़कर 33,677 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 19 अंक की बढ़त के साथ 10,389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, जी एंटरटेनमेंट, सिप्ला, एनटीपीसी, ओएनजीसी और इंफोसिस 1.6-0.75 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा पावर, आईसीआईसीआई बैंक और बीएचईएल 0.8-0.25 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में एल्केम लैब, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, बीईएल, राजेश एक्सपोर्ट्स और आदित्य बिड़ला फैशन 3.4-1.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में कंसाई नेरोलैक, टीवीएस मोटर, एनएलसी इंडिया, नाल्को और आईडीबीआई बैंक 1-0.5 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कोलते-पाटिल, दि बाइक हॉस्पिटैलिटी, बटरफ्लाय, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग और एवरेस्ट इंडस्ट्रीज 5.5-4.9 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, आईओएल केमिकल्स, वालचंदनगर, डालमिया भारत और एवरेडी इंडस्ट्रीज 5-2.4 फीसदी तक टूटे हैं।

 

Related Articles

Back to top button