राष्ट्रीयव्यापार

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

– सेंसेक्स में 150 अंक की तेजी, निफ्टी 10300 के पार

मुंबई (ईएमएस)। सप्ताह के पहले कारोबारी ‎दिवस सोमवार को घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। निफ्टी 10300 को पार करने में कामयाब हुआ है। सेंसेक्स में 150 अंकों की मजबूती देखी जा रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी मजबूत हुआ है। ऑटो, बैंकिंग, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 25,410 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127 अंक की तेजी के साथ 33,377 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 31 अंक बढ़कर 10,297 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

‎बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, आयशर मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, एसबीआई, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी 1.9-1.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में एचयूएल, टाटा पावर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीएचईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक 1-0.25 फीसदी तक गिरे हैं। मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, ओरेकल फाइनेंशियल, कोलगेट, एबीबी और वॉकहार्ट 1.9-1.2 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, सीजी कंज्यूमर, आदित्य बिड़ला फैशन, राजेश एक्सपोर्ट्स और जेएसडब्ल्यू एनर्जी 1.3-0.7 फीसदी तक लुढ़के हैं। स्मॉलकैप शेयरों में यूकाल फ्यूल, शारदा मोटर, दीपक फर्टिलाइजर्स, एचईजी और आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग 20-5 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सोरिल इंफ्रा, अलंकित, रूबी मिल्स, पंजाब केमिकल और मैक्स इंडिया 7.5-3.9 फीसदी तक टूटे हैं।

 

Related Articles

Back to top button