मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 36,400 के नीचे
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. मंगलवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.69 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 36,405.72 पर जबकि निफ्टी 9.1 अंकों की कमजोरी के साथ 10,879.70 पर खुला. कारोबार के कुछ मिनटों में सेंसेक्स में 63 अंकों की गिरावट के साथ 36,331 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,868.20 पर कारोबार करते देखे गए.
बता दें कि बढ़त के साथ शुरुआत के बाद सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 151 अंक से अधिक टूट गया तो वहीं निफ्टी 10,890 अंक से नीचे बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंकों की गिरावट के साथ 36,546.48 पर जबकि निफ्टी 125.80 अंक लुढ़क कर 10,943.60 पर बंद हुआ.सोमवार को कारोबार के दौरान ऑटो कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. बता दें कि जनवरी में लगातार तीसरे महीने वाहन कंपनियों की बिक्री घटी है. यही वजह है कि निवेशकों ने ऑटो सेक्टर के शेयर को लेकर सतर्कता बरती है.
बढ़त वाले शेयर
मंगलवार को बढ़त वाले शेयर की बात करें तो कोल इंडिया, टाटा स्टील, वेदांता, पावर ग्रिड, यस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, एशियन पेंट, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक हैं. जबकि कोटक बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडस्बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल और बजाज फाइनेंस हैं.
रुपये का हाल
शुरुआती कारोबार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार छठे दिन बढ़त का रुख देखा गया. यह छह पैसे की मजबूती के साथ 71.12 रुपये प्रति डॉलर पर है. मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से भी रुपया को समर्थन मिला है. बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 71.18 पर बंद हआ था.
एशियाई बाजार का हाल
जापान समेत एशियाई बाजारों में मजबूती का रुख देखने को मिला. मंगलवार सुबह 225 इश्यू निक्केई शुक्रवार के मुकाबले 208.73 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 20,541.90 पर रहा. वहीं टॉपिक्स सूचकांक 15.67 अंकों की कमजोरी के साथ 1,555.07 पर रहा. शुरुआती कारोबार में मशीनरी, भंडारण और बंदरगाह परिवहन सेवा शेयरों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई. वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में मंगलवार को गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले युआन 270 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.7765 पर है.