मजबूत हो रही अमेरिका की अर्थव्यवस्था : ओबामा
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ गयी है और मजबूत है तथा पिछले कुछ साल से धीरे-धीरे वास्तविक प्रगति की ओर बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका निवेश का एक आकर्षक गंतव्य है न कि भारत या चीन। ओबामा ने कहा कि इन चीजों के कारण हमारी अर्थव्यवस्था न केवल मजबूत और भरोसेमंद वद्धि के अनुकूल हुई है बल्कि अमेरिका 21वीं सदी में दुनिया का नेतृत्व करेगा और सफल होगा। राष्ट्रपति ने इलिनोइस में अर्थव्यवस्था के बारे में अपने संबोधन में कहा, दुनिया भर के कारोबारियों ने कहा है कि विश्व का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य अमेरिका है न कि भारत या चीन। उन्होंने कहा, इसका कारण वित्तीय क्षेत्र का मजबूत होना, विनिर्माण क्षेत्र का मजबूत होना, आवास बाजार का मजबूत होना, स्वास्थ्य देखभाल से संबद्ध मुद्रास्फीति का 50 साल के निम्न स्तर पर होना तथा उर्जा क्षेत्र का तेजी के नई उंचाई पर पहुंचना है। ओबामा ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गयी है और कर्मचारियों की छंटनी के मुकाबले ज्यादा रोजगार सजित हो रहे हैं। एजेंसी