मणिकर्णिका के बाद इन चार बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगा जी स्टूडियो
बॉलीवुड में प्रोजेक्शन हाउस एक के बाद एक प्रोजेक्ट में लगे ही रहते है आज हम बात कर रहे है हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज में से एक प्रोडेक्शन हाउस जी स्टूडियो की।खबर है कि कंगना की इस फिल्म के बाद लगातार स्टूडियो कई बड़ी फिल्मों को आधार देने वाला है।
इसी के साथ जी जब जी स्टूडियोज के सीईओ शारिक पटेल से इस बार में बात की गई तो उन्होनें कहा, पिछले साल धड़क और परमाणु रिलीज करना हमारे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा। अब तक हम फिल्मों में सह निर्माता के तौर पर ही भागीदारी करते रहैं हैं, लेकिन अब हम चाहते हैं कि नए प्रोजेक्ट्स के साथ हम शुरू से भी जुड़ें और अपनी फिल्में खुद तैयार करें।
बताना चाहेंगे स्टूडियो ने कुछ समय पहले ही अभिषेक शर्मा, बॉस्को मार्टिस, साजिद सामजी और श्रीनारायण सिंह को अपनी अगली फिल्मों के निर्देशन के लिए साइन किया है।हालांकि इस फिल्म का ना अभी तक सामने नहीं आया है वही करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शनंस बना रही फिल्म केसरी और गुड न्यूज के वितरण की जिम्मेदारी भी जी स्टूडियोज के के मेकर्स के पास ही है।
इसके बाद स्टूडियो सनी देओल के बेटे करन देओल की फिल्म पल पल दिल के पास भी रिलीज करेगा।खैर अभी तक प्रोडेक्शन हाउस पूरी तरह से मणिकर्णिका पर अपना ध्यान बनाए हुए है फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।इस समय मेकर्स और स्टार्स लगातार फिल्म के प्रमोशन में बिजी है।वही फिल्म गुड न्यूज 6 सितंबर को रिलीज होगी।